जनसंवाद डेस्क: जमशेदपुर ACB की टीम ने लगातार दूसरे दिन फिर एक रिश्वतखोर सरकारी मुलाजिम को रंगेहाथ घुस लेते गिरफ्तार किया है। पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा मंझारी के ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल कार्यपालक अभियंता कार्यालय के रोकड़पाल भवतरण सिंह को 50 हजार रुपये घूस लेते हुये गिरफ्तार किया गया है।
क्या है मामला
रोकड़पाल भवतरण सिंह पर आरोप है कि मंझारी के ही रोलाडीह पंचायत के उच्च विद्यालय में खेल मैदान के लिये चेंजिंग रूम बनाने, शौचालय बनाने, पेयजल की सुविधा देने, गैलरी का निर्माण कराने के लिये 12.46 लाख रुपये विभाग की ओर से पास किया गया था. इसी का रुपये पास करने के लिये घूस की रकम मांगी गयी थी. निराकार बिरूआ की ओर से इस विषय पर कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में आवेदन दिया गया था।
50 हजार पर अड़ गया था रोकड़पाल
आरोपी रोकड़पाल भवतरण सिंह ने पहले तो 99 हजार रुपये घूस मांगा था. इसके बाद उसे घटाकर 60 हजार किया था। इसके बाद अंतिम में कहा कि कम-से-कम 50 हजार रुपये तो देना ही होगा। निराकार बिरूआ घूस नहीं देना चाहते थे। निराकार बिरूआ की ओर से 12 जुलाई को ही एसीबी कार्यालय में लिखित शिकायत की गयी थी। शिकायत के आलोक में शुक्रवार को आरोपी को उसके कार्यालय से ही एसीबी की टीम ने दबोच लिया।