आदित्यपुर / Balram Panda: सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर -2 रोड नंबर चार स्थित कुणाल डेंटल क्लिनिक का उदघाटन किया गया. डॉक्टर कुणाल ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि आदित्यपुर और आस पास में सुसज्जित व सुविधाओं से लैस डेंटल क्लीनिक का होना अति आवश्यक था. अब दांत से संबंधित रोगों के लिए मरीजों को अन्य शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा.
वहीं, उन्होंने बताया कि कम खर्च में सारी सुविधाओं का लाभ इस क्लिनिक में मिल जायेगी. डॉक्टर कुणाल वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि क्लिनिक में आरवीजी कंप्यूटराइज एक्सरे मशीन, मरीजों की इंट्रा ओरल इमेजिन (इंट्रा ओरल स्कैनर) मशीन के द्वारा दांत एवं मुख संबंधी रोगों की जांच से लेकर तमाम तरह की सुविधाएं मुहैया कराई गई है.
इस अवसर पर डॉक्टर कुणाल वर्मा,डॉक्टर केतन वर्मा,परिवार के सदस्यों के साथ साथ डॉक्टर नकुल चौधरी, डॉक्टर गौरव राज सिंह,अनिल कुमार वर्मा, शारदा देवी, विनोद श्रीवास्वत, शैलेन्द्र सिंह, बॉबी सिंह समेत दर्जनों की संख्या में गणमान्य उपस्थित थे.