आरआईटी / Balram Panda : सरायकेला जिले में रामनवमी पर्व की तैयारी जोर शोर से की जा रही है. जगह- जगह शोभायात्रा निकाले जाने की तैयारी चल रही है. ऐसे में प्रशासन विधि व्यवस्था को लेकर सजग है. सभी थानों में शांति समिति की बैठक कर लोगों से शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की जा रही है.
जहां, आरआईटी थाना परिसर में रामनवमी को लेकर थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में शांति समिति का बैठक आयोजित हुई. थाना प्रभारी विनय कुमार ने रामनवमी को लेकर निकलने वाली शोभा यात्रा, जुलूस का रूट चार्ट, व अन्य जरूरी बातों पर सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया. उन्होंने सभी को शोभायात्रा निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य बताया गया.
वहीं, मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व मेयर विनोद श्रीवास्तव, पूर्व उपमेयर अमित सिंह उर्फ बॉबी सिंह एवं बैठक में पूर्व पार्षद रिंकू राय, ललन शुक्ला, मनोज तिवारी, दिवाकर झा, मानव अधिकार के प्रेस प्रवक्ता अनिल कुमार, कांग्रेस नेता सुरेश धारी, पूर्वी सिंहभूम लोजपा के जिलाध्यक्ष बृजमोहन सिंह सहित अन्य गणमान्य प्रतिनिधि उपस्थित थे.