सरायकेला / Balram Panda : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता एवं सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के संभावित प्रत्याशी गणेश माहली को पार्टी का केंद्रीय सदस्य मनोनीत किए जाने पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है. इस उपलब्धि पर महागठबंधन के घटक दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं ने उनके आवासीय कार्यालय पहुंचकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.
राजद नेताओं ने श्री माहली को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर उनके उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि गणेश माहली को केंद्रीय समिति में शामिल किया जाना झामुमो के प्रति उनके समर्पण, कार्यकुशलता एवं क्षेत्र में उनकी मजबूत जनसमर्थन का परिणाम है. यह न सिर्फ झामुमो, बल्कि पूरे महागठबंधन के लिए सम्मान की बात है.
इस अवसर पर उपस्थित राजद नेताओं ने कहा कि गणेश माहली की भूमिका आने वाले विधानसभा चुनाव में निर्णायक रहेगी. उनके नेतृत्व में सरायकेला में महागठबंधन और भी मजबूत होगा और जनता के मुद्दों को सही मंच मिलेगा.
इस दौरान महागठबंधन की एकजुटता और साझा लक्ष्य को लेकर सभी नेताओं ने प्रतिबद्धता दोहराई तथा झारखंड में जनहित की राजनीति को और मजबूती से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.