सोशल संवाद/जमशेदपुर: प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 24 फ़रवरी से 24 मार्च तक जागरूकता अभियान का आयोजन होना है। जिसके तहत मंगलवार को पटमदा प्रखंड अंतर्गत परियोजना बालिका उच्च विद्यालय माचा प्रखंड यक्ष्मा विभाग पटमदा एवं पिरामल स्वास्थ के संयुक्त प्रयास से विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों के बीच टीबी बीमारी को लेकर जागरूकता अभियान चलायi गया।
इस दोरान पिरामल स्वास्थ के जिला कार्यक्रम अधिकारी रूपेश कुमार और एसटीएस दीपक दत्ता पटमदा ने टीबी विमारी के लक्ष्ण, जाँच एवं उपचार की जनकारी दी। उन्होंने बताया कि क्षय रोग (टीबी) माइक्रो बैक्टीरिया जीवाणु से होता है। जो मुख्यतः फेफड़े को संक्रमित करती है। यह मानव शरीर के अन्य हिस्सों पर भी हो सकती है। टीबी विमारी को आपसी सहभागिता से ही समाज से समाप्त की जा सकती है।
पीरामल स्वास्थ्य के दवारा इस पर क्वीज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई और बच्चो को पुरस्कृत किया गया। जिसमें विद्यालय के अध्यापक और सभी शिक्षक, शिक्षिका मौजूद हुए।