होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

सरायकेला : एसपी मुकेश कुमार लुणायत के नेतृत्व में सरायकेला पुलिस की बड़ी सफलता, ट्रैक्टर चोरी कांड का खुलासा, तीन शातिर गिरफ्तार…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

02 (50)
01 (48)
previous arrow
next arrow

सरायकेला / Balram Panda : खरसावाँ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर चोरी कांड का सफल उद्भेदन कर तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. चोरी हुआ महिन्द्रा ट्रैक्टर (डाला सहित) तथा अन्य सामान पुलिस ने बरामद कर लिया है.

मामला सरायकेला थाना कांड संख्या-95/25, दिनांक 10.10.2025, धारा-303(2) बी.एन.एस.-2023 से संबंधित है, जहां सीनी ओपी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेरगाडीह में 07-08 अक्टूबर 2025 की मध्यरात्रि करीब 1:30 बजे अज्ञात अपराधियों द्वारा ट्रैक्टर की चोरी की गई थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेकर विशेष टीम का गठन किया और लगातार छापामारी अभियान शुरू किया.

पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के मार्गदर्शन तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला के नेतृत्व में गठित छापामारी दल ने मानवीय एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर ग्राम भुरकुली राजनगर से विशाल जामुदा को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर उसके दो सहयोगी अपराधी घनश्याम पूर्ति और शनि देवगम को ग्राम करलाजूडी से गिरफ्तार किया गया. तीनों की निशानदेही पर चोरी में प्रयुक्त दो स्कूटी, तीन मोबाइल फोन और चोरी हुआ महिन्द्रा ट्रैक्टर (डाला सहित) बरामद किया गया, जिसे हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बांडिया में छिपाकर रखा गया था.

गिरफ्तार अभियुक्तों में विशाल जामुदा, उम्र 28 वर्ष, पिता स्व. नूना जामुदा, निवासी हंसा नवाडीह, थाना सरायकेला, जिला सरायकेला-खरसावाँ; घनश्याम पूर्ति, उम्र 25 वर्ष, पिता स्व. मधुसूदन पूर्ति, निवासी करलाजूडी, थाना मुफ्फसिल, जिला चाईबासा; तथा शनि देवगम, उम्र 40 वर्ष, पिता नारायण देवगम, निवासी पुराना चाईबासा, थाना मुफ्फसिल, जिला चाईबासा शामिल हैं.

बरामदगी में रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन एक, विवो कंपनी का मोबाइल फोन एक, रेडमी प्रो कंपनी का मोबाइल फोन एक, होंडा DEO स्कूटी एक, टीवीएस स्कूटी एक तथा महिन्द्रा कंपनी का ट्रैक्टर (डाला सहित) शामिल है.

इस अभियान में थाना प्रभारी सरायकेला पु.अ.नि. विनय कुमार, प्रभारी सीनी ओपी पु.अ.नि. राजेन्द्र कुमार, पु.अ.नि. अमीश कुमार, स.अ.नि. हरेकृष्ण महतो, हव. नन्दू राम बोयपाई, आ. 352 योगेन्द्र प्रमाणिक एवं तकनीकी शाखा के पुलिसकर्मी शामिल रहे.

बता दे सरायकेला-खरसावाँ पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि जिला पुलिस अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा के प्रति पूर्णतः समर्पित है. पुलिस अधीक्षक ने टीम के सदस्यों की तत्परता, दक्षता और साहसिक प्रयास की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी है

 

---Advertisement--- 

 

Related Post

Leave a Comment