सरायकेला / Balram Panda : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांति पूर्वक ढंग से आयोजित करने के लिए सभी तीन विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त मास्टर ट्रैनर्स के जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला नें बैठक किया. बैठक के दौरान उपायुक्त नें सभी प्रखंडो में आयोजित BLOs के साथ ट्रेनिंग का समीक्षा करते हुए विभिन्न मतदान केंद्र से सम्बन्धित समस्याओं को सुचिबद्ध करते हुए सम्बन्धित सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी को निष्पदित करने के निर्देश दिए.
बैठक के दौरान उपायुक्त नें मास्टर ट्रैनर्स का दो सदसीय टीम गठित कर निर्धारित मतदान केन्द्रो का जायजा ले मतदान केन्द्रो पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता, मतदाता जागरूकता समूह की सक्रियता आदि का जायजा लेने तथा मतदाता जागरूकता समूह एवं BLOs के साथ समन्वय मतदान की तिथी, मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाए, बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए वाहन की उपलब्धता आदि की जानकारी साझा कर लोगो को मतदान के प्रति प्रेरित करने के निर्देश दिए. इसके पाश्चात्य उपायुक्त नें प्रखंड स्तर पर छोटे-छोटे समूह में BLOs का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने तथा उनकी संकाओ समस्याओं का ऑन-द-स्पॉट निराकरण करने की बात कही.
बैठक में उपायुक्त के साथ निर्वाची निबंधक पदाधिकारी खरसावां विधानसभा -सह- अपर उपायुक्त श्री संजय कुमार दास, वरीय पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग श्री रविन्द्र गागराई, निर्वाची निबंधक पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें.