सरायकेला / Balram Panda : जिले में अपराध नियंत्रण और सामाजिक शांति बनाए रखने के उद्देश्य से सरायकेला-खरसावां पुलिस ने त्योहारों के मद्देनज़र “प्रहरी” अभियान के तहत विशेष पैदल गश्ती अभियान चलाया. पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सरायकेला/चाण्डिल के नेतृत्व में यह गश्ती जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सघन रूप से की गई.
आदित्यपुर व खरसावां थाना पुलिस
इस अभियान में सभी अंचल निरीक्षक एवं थाना प्रभारी बल के साथ शामिल रहे. पैदल गश्ती के दौरान मुख्य रूप से अड्डेबाजी, छेड़खानी, सड़क पर अवैध पार्किंग, संदिग्ध गतिविधियों एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी गई.
आरआईटी थाना पुलिस
कांड्रा व राजनगर थाना पुलिस
बता दे त्योहारों के दौरान लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अपराधियों में भय बनाए रखने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है. पुलिस अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी थाना को दें. पुलिस की ओर से यह भी कहा गया है कि शांति और सौहार्द बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है.
चौका पुलिस