होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

सरायकेला : कुंवर विजय प्रताप गर्ल्स उच्च विद्यालय तथा नृपराज उच्च विद्यालय, सरायकेला का उपायुक्त ने किया निरीक्षण, विद्यार्थियों से संवाद कर दी प्रेरणा, ICT और लाइब्रेरी के उन्नयन पर विशेष बल….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

सरायकेला / Balram Panda: जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह द्वारा कुंवर विजय प्रताप गर्ल्स उच्च विद्यालय एवं नृपराज प्लस टू उच्च विद्यालय (CM School of Excellence), सरायकेला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त द्वारा दोनों विद्यालयों में ICT लैब, साइंस लैब, स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय आदि का अवलोकन किया गया। साथ ही उन्होंने विभिन्न कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित करते हुए विज्ञान एवं मानविकी विषयों पर संक्षिप्त कक्षाएं भी संचालित कीं.

कुंवर विजय प्रताप गर्ल्स उच्च विद्यालय, सरायकेला में निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने ICT लैब में कार्यरत शिक्षक से विभिन्न कक्षाओं की बालिकाओं को दी जा रही कंप्यूटर शिक्षा के पाठ्यक्रम की जानकारी ली और निर्देशित किया कि निर्धारित समयावधि में पाठ्यक्रम के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जाए. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जानकारी दी कि विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं को CBSE पैटर्न पर आधारित शिक्षा प्रदान की जा रही है। पुस्तकालय निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिया कि विभिन्न विषयों की उत्कृष्ट पुस्तकों की सूची तैयार की जाए तथा पुस्तकालय को ज्ञानवर्धक एवं करियर मार्गदर्शक पुस्तकों से समृद्ध किया जाए.

उपायुक्त ने दोनों विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के साथ संवाद करते हुए गणित, विज्ञान एवं मानविकी विषयों के संबंध में उनकी समझ एवं विषय ग्रहण क्षमता का मूल्यांकन किया। उन्होंने छात्रों को जटिल विषयों को सरलता से समझने के लिए उपयोगी अध्ययन टिप्स प्रदान किए तथा विषयों की व्यावहारिक उपयोगिता पर चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने पाठ्यक्रम के अनुरूप करियर की संभावनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की एवं विद्यार्थियों को समुचित करियर गाइडेंस प्रदान किया. उपायुक्त ने विद्यालयों में समृद्ध कार्यशैली विकसित करने तथा उपलब्ध संसाधनों के प्रभावी उपयोग के निर्देश भी संबंधित पदाधिकारियों को दिए.

अंत में उपायुक्त ने छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल, समृद्ध एवं विविधतापूर्ण शैक्षणिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं और उत्साहपूर्वक अध्ययन कर जीवन में उच्च मुकाम हासिल करने हेतु प्रेरित किया. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कैलाश मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार, एवं संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रभारी प्रधानाचार्य उपस्थित थे.

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment