होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

सरायकेला : जिले में क्राइम कंट्रोल करने को लेकर जिला पुलिस की नई पहल, “प्रहरी” पहल की हुई शुरुआत, 128 मार्ग चिन्हित….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

सरायकेला / Balram Panda : जिले के सभी थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत द्वारा नई पहल की गई है. पुलिस कप्तान ने पुलिस प्रहरी पहल की शुरुआत की है. बता दे सोमवार को आदित्यपुर थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने प्रहरी के तहत आदित्यपुर थाना क्षेत्र में औचक क्राइम चेकिंग के उद्देश्य से पैदल मार्च किया. इन्होंने बताया कि इस पहल में पुलिस मुख्य रूप से अड्डेबाजी, स्कूल कॉलेज के पास छेड़खानी अतिक्रमण समेत, अपराध नियंत्रण से जुड़े विषयों पर फोकस करेगी. इसमें मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक द्वारा किसी भी थाना क्षेत्र के प्रभारी को औचक निर्देश जारी किया जाएगा कि वे अपने इलाके में गश्त शुरू करें.

 

बता दे “प्रहरी” एसपी के निर्देश पर किसी भी थाना क्षेत्र में औचक किया जाएगा. इसे लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला पुलिस की एक व्हाट्सएप ग्रुप भी तैयार की गई है. जिसमें पुलिस अधीक्षक से लेकर इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, आरक्षी समेत टाइगर मोबाइल के जवान भी शामिल होंगे. इसके अलावा जिला पुलिस ने व्हाट्सएप नंबर 9798302486 जारी किया है. जिस पर लोग अपराध संबंधित सूचना पुलिस को देंगे जिनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी.

 

वहीं, पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने आदित्यपुर में प्रहरी की पहल करते हुए बताया कि पूरे सरायकेला -खरसावां जिले में अड्डेबाजी, छेड़खानी जैसे अपराध रोकने के लिए 128 मार्गो को चिन्हित किया गया है. जिसमें कुल 146 स्पॉट भी शामिल है जहां मुख्य रूप से इस अभियान का फोकस रहेगा जिले के सभी थाना क्षेत्र को पांच क्लस्टर में विभाजित किया गया है. अभियान के शुरुआती मौके पर सरायकेला एसपी के अलावा एसडीपीओ संतोष मिश्रा, आदित्यपुर प्रभारी नितिन कुमार, गम्हरिया प्रभारी राजू कुमार, आरआईटी प्रभारी विनय कुमार, महिला पदाधिकारी समेत पुलिस बल शामिल रहे.

 

---Advertisement---

Leave a Comment