सरायकेला : समाहरणालय स्थित सभागार में आज उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा आयोजित हुई. मौके पर उपायुक्त ने कहा जिला में शैक्षणिक वातावरण निर्माण के लिए सभी शिक्षक अपनी मानसिकता बदल कर पूर्ण जबाबदेही के साथ कार्य करे. उपायुक्त नें कहा कि विद्यालय में बेहतर वातावरण बनाकर खेल-खेल में बच्चो को शिक्षा प्रदान करें ताकि बच्चो की उपस्थिति बढ़ाया जा सकें. उपायुक्त नें कहा कि विभिन्न माध्यम से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर ड्राप आउट बच्चो को चिन्हित करते हुए विद्यालय से जोड़े तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करें.
समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त नें ऐसे विद्यालय जहाँ बायोमैट्रिक अटेंडेंस नहीं बन रही है वंहा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के माध्यम से जांच कराने, तथा ऐसे बच्चे जिनका बैंक खाता नही खुल रहा है उनका सूची तैयार कर अग्रणी बैंक प्रभाक के साथ समन्वय स्थापित कर शत प्रतिशत बच्चो का बैंक खाता खोटे हुए उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सी एम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में लंबित नामांकन कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए. समीक्षा क्रम में उपायुक्त नें विभिन्न विद्यालयों में पेयजल/शौचालय तथा मरमती कार्य से सम्बन्धित संचालित एवं लंबित कार्य का समीक्षा कर की आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही शत प्रतिशत रसोईया -सह- सहायिका को आयुष्मान कार्ड, वृद्धा पेंशन आदि योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए
बैठक में उपायुक्त के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जितेंद्र सिन्हा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री चार्ल्स हेमब्रम, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सभी बि आर पी, सी आर पी, वार्डन एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें.