होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

सरायकेला : उपायुक्त के अध्यक्षता में NCORD (नारको को आर्डिनेशन सेंटर) की बैठक सम्पन्न, जिले के विभिन्न क्षेत्र में अफीम की खेती में संलिप्त किसानो को चिन्हित कर अन्य उपजाऊ खेती के लिए प्रेरित करें- उपायुक्त…..

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

सरायकेला / Balram Panda : समाहरणालय सभागार मे उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में NCORD (Narco Coordination Centre) से सम्बन्धित बैठक आहूत की गई. बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लूणायत, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री सदानंद महतो, क्षेत्रीय वन पदाधिकारी सरायकेला, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें.

 

बैठक के दौरान उपायुक्त ने बिंदुवार चर्चा करते हुए मादक द्रव्य पदार्थों के परिचालन एवं बिक्री पर नियंत्रण हेतु सभी थाना प्रभारी, रेंजर एवं अंचल अधिकारी को जिले के विभिन्न क्षेत्र जैसे सरायकेला, खरसावां, कुचाई, इचागढ़ एवं चांडिल में की जा रही अफीम की अवैध खेती पर कड़ी नजर रखते हुए औचक निरिक्षण कर अवैध पदार्थों की खेती तथा उसके परिचालन के विरुद्ध नियमसंगत कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उपायुक्त नें कहा कि अफीम की खेती के लिए किसानों को बीच उपलब्ध कराने तथा खरीद बिक्री के लिए प्रेरित करने वाले समूह को चिन्हित कर नियमानुसार कार्रवाई करें तथा अवैध खेती में सम्मिलित किसानों को प्रेरित करते हुए अन्य उपजाऊ खेती के लिए बीज उपलब्ध कराए. उपायुक्त नें कहा कि किसानो को सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करें. इस दौरान उपायुक्त नें विभिन्न माध्यम से मादक पदार्थो के सेवन से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुसप्रभाव से लोगो को अवगत करा इसके सेवन से बचने तथा अपने परिवार एवं आस-पास के लोगो को भी प्रेरित करने हेतू विभिन्न गतिविधीयां आयोजित कर लोगो को जागरूक करने के निर्देश दिए.

वहीं, जिले के पुलिस अधीक्षक नें कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्र में हो रहे अफीम की खेती को चिन्हित कर विनिष्ट करने के लिए पर्याप्त मात्रा में बल के साथ जाए, आवश्यकता अनुसार जंगल एवं पहाड़ों में हो रहे खेती को ड्रोन के माध्यम से चिन्हित करें. साथ ही किसानो को उनके इच्छा अनुरूप उपजाऊ फसल तथा सब्जी के बीज उपलब्ध कराने की दिशा में सकरात्मक पहल करें. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अनावश्यक किसानो पर कार्रवाई के बजाए उन्हें अन्य खेती के लिए प्रेरित करें.

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment