सरायकेला / Balram Panda : पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर सरायकेला खरसावां जिला पुलिस द्वारा शहीद पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. जिला पुलिस केंद्र स्थित शहीद स्मारक पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) सरायकेला-खरसावां की अगुवाई में अधिकारियों व जवानों ने पुष्प अर्पित कर वीर शहीदों को नमन किया.

इस अवसर पर एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने कहा कि कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता. उनका त्याग, समर्पण और साहस आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा.

कार्यक्रम में पुलिस पदाधिकारियों, जवानों तथा कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. पूरे सम्मान और श्रद्धा के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर कई पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे, जिन्होंने अपने कर्तव्यपथ पर शहीद हुए साथियों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए.















