जनसंवाद, जमशेदपुर: विद्या भारती चिन्मय विद्यालय में शनिवार को कक्षा नर्सरी के विद्यार्थियों के लिए शिशु विहार कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय प्राचार्या मीना विल्खु द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में उपप्राचार्या डा. सरिता सिंह तथा विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिकाएँ भी उपस्थित थी। नन्हे – मुन्ने विद्यार्थियों के भीतर हमारी संस्कृति और नैतिकता के विकास के लिए अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कक्षा नर्सरी की शिक्षिकाओं द्वारा सामूहिक रूप से मनमोहक और नैतिकतापूर्ण कहानी की प्रस्तुति की गई । नर्सरी के अभिभावकों द्वारा भी भजन एवं कहानी की प्रस्तुति की गई। हवन, भजन और गायत्री मंत्र के उच्चारण के द्वारा विद्यार्थियों में भाषा एवं आध्यात्मिक विकास को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों के मनोरंजन एवं शारीरिक स्वास्थ्य के विकास हेतु विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें नर्सरी के नौनिहाल ने पूरे उत्साह के साथ अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।
विद्यालय प्राचार्या मीना विल्खु के अनुसार विद्यार्थियों के भीतर भारतीय संस्कृति के बीजारोपण के लिए विद्यालय सदैव अग्रसर रहेगा।