सूत्र- आरआईटी / Balram Panda : आरआईटी थाने की पुलिस की बढ़ते दबिश के कारण 2 दिन से हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपित ने थाने में सरेंडर किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित आरआईटी थाना स्थित रेलवे कॉलोनी निवासी सुमित मुखी उर्फ त्रिशुल मुखी पिता दुबराज मुखी ने आरआईटी थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है.
Read More
बता दे आरोपित के खिलाफ आरआईटी थाने में हत्या के मामले में केस दर्ज है. उक्त आरोपित लगातार दो दिन से पुलिस को चकमा देकर भागने में माहिर था. उसे पुलिस तलाश कर रही थी. आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए जिले के एसपी डॉ बिमल कुमार के नेतृत्व में आरआईटी थाना प्रभारी सागरलाल महथा, टाइगर उमाशंकर सिंह समेत शस्त्र बल लगातार ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही थी. पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण उसने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है.