कुचाई में E-KYC के प्रगति पर लगा स्पेशल कैम्प, कृषि ऋण माफी योजना में ई-केवाईसी कराना जरूरी

Follow Us

सोशल संवाद/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के तहत ई-केवाईसी के प्रगति के लिए सोमवार को कुचाई मुख्यालय के में स्पेशल कैम्प का आयोजन किया गया। स्पेशल कैम्प का शुभआरंभ कुचाई अंचल अधिकारी के द्वारा किया गया।

लोगों को संबोधित करते हुए अंचल अधिकारी रवि कुमार ने कहा कि झारखंड कृर्षि ऋण माफी योजना से लाभावितं होने के लिए ईकेवाईसी कराना जरूरी है। अन्यथा किसान सरकार की कृर्षि ऋण माफी योजना से वंचित हो सकते है। उन्होने कहा कि विगत 31 मार्च 2020 तक के मानक केसीसी ऋण धारक मात्र एक रूपया के टोकन मनी प्राप्त कर 50 हजार तक ऋण माफी का लाभ पा सकते है।

वही प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि झारखंड कृर्षि ऋण माफी योजना के लाभ लेने के लिए किसान अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड और मोबाईल लेकर निकटतम प्रज्ञा केन्द्र से भी ई-केवाईसी करवा सकते है।

इस दौरान मुख्य रूप से स्पेशल कैम्प में प्रमुख गुडडी देवी, सीओ रवि कुमार, जिला परिषद सदस्य जींगी हेम्ब्रम, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजेश कुमार, प्रभारी बीएओ हरीराल राम,जनसेवक सुभाष हांसदा, धर्मेन्द्र सांडिल, मंगल सिंह मुंडा, बूंदी राम सोए आदि उपस्थित थे।

 

Related News
Advertisement