सोशल संवाद/जमशेदपुर: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन निबंधन संख्या 211 में प्रावधानित व्यवस्था के तहत दिनांक 4 फरवरी दिन शनिवार 2023 स्थान टाटा मोटर्स कम्युनिकेशन हॉल, ओल्ड कैंटीन प्रथम तल्ला टाटा मोटर्स जमशेदपुर समय दिन के 1:00 बजे वार्षिक आमसभा आहूत की गई है। आम सभा के निमित तय कार्य सूची पर विस्तार से विचार विमर्श कर निर्णय लिया जायगा।
कार्य सूची:-
1) संघ द्वारा किए गए कार्य की रिपोर्ट और अंकेक्षित लेखा विवरण को पारित कराना।
2)नए सदस्यों द्वारा यूनियन सदस्यता के लिए दिए गए आवेदन पर विचार एवं आम सभा के पटल पर निर्णय करना।
3) टाटा मोटर्स जमशेदपुर में फुल टर्म अपरेंटिस (FTA) फिर से शुरू करने हेतु प्रबंधन को अवगत कराने हेतु यूनियन द्वारा आम सभा में निर्णय।
4) कुशल कर्मचारी (स्थाई/अस्थाई) को योग्यता के आधार पर उच्च शिक्षा के लिए प्रगति योजना के तहत ट्रेनिंग देने हेतु अर्का जैन यूनिवर्सिटी से टाटा मोटर्स प्रबंधन एवं टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन द्वारा सहमति से लिए गए निर्णय को आम सभा के पटल पर रखना एवं यूनियन के आम सदस्यों को प्रगति योजना से अवगत कराना।
5) सोशल सिक्योरिटी स्कीम में पहले सेवा निधि के मद में मिलने वाली राशि 25 लाख से बढ़कर 35 से 38 लाख होने की जानकारी एवं इन्सुरेंस में 40+8=48 लाख से 50+10=60 लाख होने की जानकारी आम सभा के पटल पर रखना।
6) अन्य बिंदुओं पर चर्चा।