होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
previous arrow
next arrow
03 (29)
previous arrow
next arrow

 

टाटा मोटर्स ट्रेनिंग डिवीजन में एफटीए प्रशिक्षुओं का परिचय सत्र आयोजित

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

02 (50)
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर। टाटा मोटर्स के ट्रेनिंग डिवीजन में एफटीए (Full Term Apprentice) प्रशिक्षुओं के लिए परिचयात्मक सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन एमटीसी (MTC) ट्रेनिंग सेंटर में किया गया, जिसमें हाल ही में चयनित प्रशिक्षुओं को कंपनी के नियम, सुरक्षा और अनुशासन से संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए।

कार्यक्रम में टाटा मोटर्स के एचआर हेड प्रणव कुमार, ईआर हेड सौमिक रॉय, और ट्रेनिंग डिवीजन हेड गोपाल मिश्रा उपस्थित रहे। वहीं कॉर्पोरेट ऑफिस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्किल डेवलपमेंट हेड श्री मार्शल फेरेनडिस भी शामिल हुए।

इस अवसर पर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आर.के. सिंह ने सभी प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं दीं।
महामंत्री आर.के. सिंह ने कहा कि “कंपनी में सुरक्षा मानकों का पालन हर कर्मचारी की प्राथमिक जिम्मेदारी है। प्रशिक्षण अवधि के दौरान अनुशासन और सुरक्षा नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है।”

एचआर हेड प्रणव कुमार और ईआर हेड सौमिक रॉय ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षुओं को अनुशासन, सेफ्टी और कार्यसंस्कृति के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी।

गौरतलब है कि टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन, टाटा मोटर्स प्रबंधन और झारखंड सरकार के श्रम विभाग के बीच हुए एक ऐतिहासिक समझौते के तहत कंपनी के लगभग 2700 अस्थायी कर्मियों को स्थायी किया गया था। इसी समझौते के अंतर्गत यह निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में टाटा मोटर्स में अप्रेंटिसशिप के माध्यम से नियोजन प्रक्रिया पुनः शुरू की जाएगी।

इस समझौते के बाद यह एफटीए प्रशिक्षुओं का पहला बैच है, जिन्हें टाटा मोटर्स में प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिला है।

कार्यक्रम में यूनियन के कई पदाधिकारी उपस्थित थे जिनमें प्रमुख रूप से — अनिल शर्मा, एच.एस. सैनी, शिवनारायण सिंह, एम.के. सिंह, पवन कुमार सिंह, आर.आर. दुबे, पी.के. दास, सिंटू कुमार, प्रवीण कुमार और रवि जायसवाल शामिल थे।

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment