जनसंवाद, जमशेदपुर: टेल्को एन टाइप मोहर्रम कमिटी के अध्यक्ष शाहिद परवेज़ की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक शांतिपूर्ण ढंग से मोहर्रम जुलूस निकालने तथा प्रशासनिक गाइड लाइन के अनुरूप कार्य करने पर चर्चा हुई।
एन टाइप मोहर्रम कमिटी ने 8वीं से लेकर 10वीं मोहर्रम का कार्यक्रम बनाया। मोहर्रम कमिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि 8वीं को मिलाद शरीफ, 9वीं एवं 10वीं को असर की नमाज़ के बाद फातिहा, लंगर एवं इफ्तार का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से खलिफा मोहम्मद फ़ज़लउद्दीन, खलिफा आलम ताज, खलिफा मोहम्मद नौशाद, खलिफा मौहम्मद शकुर, नंदलाल सिंह, टेल्को थाना के पदाधिकारी, सचिव साजिद अली खान, हाजी अलीमुद्दीन, मो० अमानउद्दीन, नायब खलिफा महमूद, शफीक, अज़ीम, सैयद हक, इबरार, तस्लीम, फ़ैज़ अली आदि उपस्थित थे।