जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां विधानसभा क्षेत्र से लागातार तीसरी बार प्रचंड जीत पर मंगलवार को झारो टेफ प्रतिनिधि मंडल जिला इकाई की ओर से खरसावां विधायक दशरथ गागराई के आवास पहुंचकर जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वहीं विधायक दशरथ गागराई ने झारो टेफ प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों का अभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
प्रतिनिधि मंडल ने इसके दिनांक 23 एवं 24 दिसंबर को दो अवकाश दिलाने की मांग की है प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि पांच स्थानीय अवकाश में से तीन उपयोग किया गया है। जबकि दो अवकाश शेष है। ये दो अवकाश दिनांक 23 एवं 24-12-2024 के लिए विधायक दशरथ गागराई से मांग किया गया। वहीं विधायक दशरथ गागराई ने जल्द ही शिक्षकों की स्थानीय अवकाश का उपायुक्त से बात कर पूरा करने का आश्वासन दिया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से झारोटेफ के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित कुमार महतो, प्रांतीय सोशल मीडिया प्रभारी राकेश कुमार महतो, जिला कोषाध्यक्ष हरिकृष्ण महतो, जिला संयुक्त सचिव मनमोहन कुमार, जिला उपाध्यक्ष नारायण कुमार मंडल, जिला संरक्षक बासुदेव राम, कुचाई प्रखंड सोशल मीडिया प्रभारी शांतनु कुइला, सक्रिय सदस्य कौशिक दास, रामप्रताप पांडे, विजय दास आदि उपस्थित थे।
आज का कार्यक्रम में उपस्थित jharotef परिवार:- प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमित कुमार महतो, प्रांतीय सोशल मीडिया प्रभारी राकेश कुमार महतो,जिला कोषाध्यक्ष हरिकृष्ण महतो,जिला संयुक्त सचिव मनमोहन कुमार,जिला उपाध्यक्ष नारायण कुमार मंडल,जिला संरक्षक बासुदेव राम, कुचाई प्रखंड सोशल मीडिया प्रभारी शांतनु कुइला,सक्रिय सदस्य कौशिक दास,रामप्रताप पांडे,विजय दास उपस्थित थे।