जमशेदपुर / Balram Panda : राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री, झारखंड आंदोलन के प्रखर सेनानी और जनसेवा को समर्पित व्यक्तित्व स्व. वीर रामदास सोरेन जी के आवास पर पहुँचकर आज उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उपस्थित जनसमूह ने गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी.
स्व. रामदास सोरेन जी का असमय निधन पूरे झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है. उनका जीवन झारखंड की माटी और पहचान के लिए समर्पित रहा. बाबा गुरु शिबू सोरेन जी के नेतृत्व में उन्होंने झारखंड अलग राज्य आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष किया और अपनी अहम भूमिका निभाई.
इसके प्रति झामुमो के युवा नेता सन्नी सिंह ने भी गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकसंतप्त परिवार को ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि स्व. रामदास सोरेन जी का त्याग, संघर्ष और जनसेवा का जज़्बा सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा.
इस अवसर पर उनके बड़े पुत्र श्री सोमेश सोरेन जी से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की गई और कठिन समय में धैर्य बनाए रखने की बात कही गई. स्व. सोरेन जी का जनसेवा के प्रति समर्पण, संघर्षशीलता और सादगीपूर्ण जीवन आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देता रहेगा.
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से झामुमो के युवा नेता सन्नी सिंह, राजा टुडू, रॉबिन हांसदा, अरुण मंडल, आलोक प्रधान, फुलचंद, रविंदर सहित अनेक कार्यकर्ता एवं शुभचिंतक उपस्थित रहे.