सोशल संवाद/जमशेदपुर: जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, जिला अध्यक्ष गुंजन यादव, प्रदेश शिक्षा प्रकोष्ठ संयोजक राजीव कुमार, ‘परीक्षा पर चर्चा’ जिला संयोजक बिमल जालान, अमिताभ सेनापति एवं शिव प्रकाश शर्मा ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाली “आर्ट एंड पेंटिंग” प्रतियोगिता आयोजित करने हेतु बैठक कीl
सांसद विद्युत वरण महतो ने “परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विद्यार्थियों के समेकित मानसिक एवं बौद्धिक विकास हेतु गंभीर हैl परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को होनें वाले मानसिक तनाव को कम करने एवं उनकी बौद्धिक क्षमता का विकास करने हेतु उनकी पहल पर 2018 से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है l
इस क्रम में इस वर्ष 27 जनवरी 2023 को सुबह11:00 बजे से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगाl इस कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विद्यार्थियों से रूबरू होंगेl
इस कार्यक्रम के पूर्व एक “आर्ट एंड पेंटिंग” प्रतियोगिता दिनांक 22 जनवरी 2023, को सुबह पूर्वाह्न 11:00 बजे से 12:00 बजे तक राजेंद्र विद्यालय, साकची के सभागार में आयोजित की जाएगीl आर्ट एंड पेंटिंग प्रतियोगिता के भव्य आयोजन की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा हुईl
सांसद विद्युत वरण महतो ने शहर के सभी विद्यालयों के 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आर्ट एंड पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेl बैठक में सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार एवं युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अमित अग्रवाल भी उपस्थित थे।