सोशल संवाद/नवादा (रिपोर्ट- विकास कुमार): नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड के पेंशनर समाज के लोगों ने नारदीगंज भवन में आज दिन शुक्रवार को रामधनी प्रसाद की अध्यक्षता में एक शोक सभा आयोजित कर कोसला निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक उमेश प्रसाद शर्मा के असामयिक निधन पर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।
दिवंगत आत्मा की शांति हेतु पेंशनरो 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उनकेलोगों ने बताया कि उनके निधन से शिक्षा जगत के साथ-साथ पूरे समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।
पेंशनर समाज के बुजुर्गों ने कराया स्वास्थ्य जांच
इसके साथ ही प्रखंड के पेंशनर भवन में नारदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर इरशाद हसन साद एवं एएनएम सुनीता कुमारी के द्वारा सभी बुजुर्गों का रक्तचाप,शुगर, खून इत्यादि की जांच की गई।
मौके पर सभी बुजुर्गों ने स्वास्थ्य जांच उपरांत प्रसंता जाहिर किया है। मौके पर मुख्य रूप से श्रीकांत सिंह, चंद्रिका सिंह, प्रमोद कुमार , बासुदेव प्रसाद सिंह, शिवानी शर्मा, कपिल देव प्रसाद सिंह, कामता प्रसाद सिंह, रामधनी सिंह , रघुनंदन प्रसाद , सिया शरण दास उपस्थित थे।