सोशल संवाद/जमशेदपुर: जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाके में बिजली सुधार को लेकर हो रहे कार्य के कारण गुरुवार को अधिकांश गैर कंपनी इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमंडल छोटागोविंदपुर के अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र बिरसानगर के 11 केवी बिरसानगर 1 फीडर तथा विद्युत शक्ति उपकेंद्र गोविंदपुर के 11केवी गोविंदपुर फीडर में लाईन मरम्मती तथा रखरखाव (जम्पर, पेड़ की डाली छटाई, ट्रांसफार्मर, ए0बी0 स्वीच, कनेक्टर इत्यादि का सप्ताहिक मरम्मती) करने के कारण इन सभी फीडरों से विद्युत आपूर्ति सुबह 10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक बंद रहेंगें।
प्रभावित क्षेत्र : बिरसानगर जोन नंबर 1, 4, 5, 6, 7, 9, 11, 6 बी, कालू बगान, सलोनी कॉलोनी, अर्जुन बगान, छोटागोविन्दपुर, शेषनगर, कैलाशनगर, पटेलनगर, बालाजी नगर, राँची रोड, विवेकनगर, सिंगल, खैरवनी, अमलतास सिटी, धानचटानी, लोयावासा, बुरुडीह, केसिकुदर, खखड़ीपाड़ा इत्यादि।