सोशल संवाद/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी खरसावां ईदगाह मैदान कदमडीहा में महाली कप तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। खेल आगामी 19-20 एवं 21 दिसंबर को होगी इस प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क 1500 रूपया रखा गया है।
प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए मो इमरान ने बताया कि टीमों की संख्या 48 है। इस खेल में आई सी सी के सभी नियम लागू रहेगी। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 45,000 पुरस्कार 30,000 नगद राशि दिया जाएगा। क्रिकेट प्रतियोगिता की समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गणेश महाली उपस्थित रहेंगे।