सोशल संवाद/नवादा (रिपोर्ट- विकास कुमार): नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड के बीआरसी भवन में विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय सुरक्षा से संबंधित जलवायु परिवर्तन एवं कोविड-19 संक्रमण के सतर्कता हेतु सभी शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रखंड संसाधन केंद्र नारदीगंज में किया जा रहा है।
लेखापाल संजीव रंजन ने बताया कि 50 शिक्षकों का समूह बनाकर बारी-बारी से सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षक के रूप में कुमार संजय, राकेश कुमार, विशाल चंद्र के द्वारा प्रधानाध्यापक सनेह सरिता, विनोद कुमार, मनोज कुमार, मनोज झा, सुनील कुमार, इत्यादि शिक्षकों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेश्वर रविदास के देखरेख में प्रशिक्षण पाया। मौके पर प्रखंड के प्रधानाध्यापक के साथ-साथ तमाम शिक्षक उपस्थित हुए।