सोशल संवाद/जमशेदपुर: घाटशिला पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा रखने तथा खरीद बिक्री करने के आरोप में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि बीते 3 जनवरी को संध्या करीब 7:00 बजे गुप्त सूचना मिली कि राज स्टेट घाटशिला निवासी निर्मल सीट एवं गोपालपुर निवासी मधुसूदन नमाता उर्फ झपडु अवैध गांजा का भंडारण कर खरीद बिक्री करता है।
इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी घाटशिला को सूचित करते हुए टीम गठित कर निर्मल सीट एवं मधुसूदन नमाता उर्फ झपडु के घर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में दोनों के घर से कुल 16 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। बरामद गांजा एवं निर्मल सीट एवं मधुसूदन नमाता उर्फ झपडु को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।