होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

कुचाई के रायपीढी में दो दिवसीय फुटबॉल सह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न, जय माता दी को हरा रतन स्पोटिंग टीम बना विजेता

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

सोशल संवाद/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): कुचाई के सरेगेंदा रायपीढ़ी फुटबॉल मैदान में मॉर्निंग स्टार क्लब के द्वारा एक दिवसीय फुटबॉल सह खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस फुटबॉल में कोल्हान प्रमडंलीय क्षेत्र से आठ टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के फाईनल मैच में जय माता दी जोजोहातु के टीम को टाई ब्रेकर के तहत 3-1 से पराजित कर रतन स्पोटिंग की टीम चैम्पियन बनी।

प्रतियोगिता के फुटबॉल विजेता, उपविजेता टीम एवं खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाओं को अरूवां पंचायत की मुखिया सरस्वती मिंज, समाजसेवी दिलीप चंद्र महतो के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता टीम रतन स्पोटिंग को 20 हजार, उप विजेता टीम जय माता दी जोजोहातु को 15 हजार रूपये पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इसके अलावे मैन ऑफ द मैच,मैन ऑफ द सिरिज, वेस्ट सकोरर, वेस्ट गोलकीपर सहित खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जबकि चैड़ाल टुसू व रंगारंग छप्पल छप्पल नृत्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। साथ ही झारखण्डी काल्चर मेला में विगत दिनों जमशेदपुर में हुई डहरे टुसु में शामिल किशोरियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान मुख्य रूप से मुखिया सरस्वती मिंज, समाजसेवी महेश मिंज, समाजसेवी दिलीप चाँद महतो, पिंटू सरदार, दशरथ सरदार, श्रीकांत महतो, रुईदास महतो, दसा सरदार, घनश्याम सरदार, राजू महतो, बादल सरदार आदि उपस्थित थे।

 

---Advertisement---

Related Post