होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

गम्हरिया के सतबहिनी में रहने वाली महिला से दो बाइक सवार युवकों ने गले की चेन छिनतई करने का किया प्रयास।

By Aman Kumar Ojha

Updated on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, सरायकेला(अमन कुमार ओझा): एक तरफ सरायकेला जिला के तमाम पुलिस पदाधिकारीयों द्वारा अपराध नियंत्रण को लेकर आए दिन लगातार फ्लैग मार्च निकाली जा रही है तो दूसरी ओर सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत सतबहिनी स्थित जमालपुर में बुधवार की देर रात बाइक पर सवार दो अज्ञात युवकों द्वारा महिला की गले से चैन चिंताई कर एवं महिला को धक्के देकर भागने का प्रयास किया गया। जिसमें महिला बुरी तरह से घायल हो गई । बताते चलें महिला की चेन छिनतई करते देख उनके बेटे ने जब बाइक सवार युवकों को पकड़ने की कोशिश की तब बाइक पर सवार दो युवक द्वारा उनके बेटे को तकरीबन 200 मीटर तक घसीटते हुए ले जाया गया। क्षेत्र में भय का माहौल पसरा हुआ है। पीड़ित महिला ने कहा अगर प्रशासन इन अपराध एवं अपराध करने वाले युवकों पर नकेल नहीं कसी तो आने वाले समय में इन सब बदतमीज युवकों द्वारा भारी दुर्घटना को अंजाम दिया जा सकता है, मेरी प्रशासन से यही मांग है युवकों की जांच कर उसे भारी से भारी सजा दी जाए । वही आसपास के लोगों का कहना है प्रशासन चिंताई चोरी डकैती के मामलों पर अगर लगाम नहीं कसी तो आने वाले दिनों में लोग घर से बाहर निकलने में संकोच करेंगे। खबर लिखे जाने तक युवक की पुष्टि नहीं की गई थी। परिवार वाले लगातार सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहे हैं।

 

---Advertisement---

Leave a Comment