जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां विधानसभा क्षेत्र के गम्हरिया प्रखंड भाग-02 अंतर्गत बांदडीह निवासी संतोष महतो के पुत्र संजय कुमार महतो ने UPSC इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (IES 2025) में शानदार सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। संजय कुमार महतो ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 140वीं रैंक प्राप्त की है, जो पूरे गांव, प्रखंड और जिले के लिए गर्व की बात है।
इस उपलब्धि पर शुक्रवार को खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने संजय कुमार महतो के आवास पहुंचकर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विधायक ने कहा कि यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा जैसी कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त करना आसान नहीं होता, इसके लिए कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर लगन की आवश्यकता होती है।
विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि संजय कुमार महतो की यह सफलता न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि मेहनत, लगन और निष्ठा से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर देश की प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त करना यह साबित करता है कि प्रतिभा किसी स्थान की मोहताज नहीं होती।
विधायक ने युवाओं से संजय कुमार महतो से प्रेरणा लेकर शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की ओर गंभीरता से आगे बढ़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार द्वारा युवाओं के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ उठाकर युवा अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।
इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश महतो, जोनी हाजरा, मनसा टुडू, संजय कुमार महतो के परिवार के सदस्य एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने संजय की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।















