जनसंवाद, जमशेदपुर: पोटका के विधायक संजीव सरदार के प्रयास से झारखंड सरकार ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से मुख्यमंत्री ग्रामसेतू योजना के तहत पोटका प्रखंड के आसनबनी पंचायत अंतर्गत तिलामुड़ा-कुलीयाना के बीच स्वर्णरेखा नदी मे पुल का निर्माण किया जायेगा, जिसके लिये 9.62 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दिया गया है। योजना की निविदा प्रकिया पुरा होते ही धरातल पर काम शुरू कर दिया जायेगा।
आपको बता दें कि यहां पुल का निर्माण की मांग वर्षों पुरानी मांग रही है, जो विधायक संजीव सरदार का चुनावी वादा भी रहा है। यहां पुल निर्माण हो जाने से आसनबनी, कुलडीहा, हाथीबिंदा, भाटीन आदि पंचायत के तीस हजार से अधिक की आबादी सीधे लाभान्वित होगी, जो एनएच-18 पकड़ने के लिये अतिरिक्त 15 से 21 किमी की दूरी जादूगोड़ा, दिगड़ी, गालुडीह होते तय करते थे, अब वह सीधे आसनबनी-तिलामुंडा से एनएच-18 मे जुड़ जायेंगे। यहां पुल का निर्माण पोटका वासियों के लिये एक बड़ी सौगात होगी। इसके लिये स्थानीय लोगों मे खुशी का लहर है।
जन-जन के लिये काम कर रही सरकार, वर्षों पुरानी मांग पुरा हुआ : संजीव सरदार
पोटका के विधायक संजीव सरदार ने झारखंड सरकार के द्वारा आसनबनी-तिलामुडा कुलियाना घाट मे स्वर्णरेखा नदी मे पुल निर्माण की स्वीकृति दिये जाने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं मंत्री ईरफान अंसारी के प्रति अभार प्रकट किया है।
श्री सरदार ने कहा कि पोटका प्रखंड के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग थी, जिस मांग को लेकर स्थानीय लोग लगातार उनसे मिल रहे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री से मिलने के साथ-साथ पत्राचार करते रहे। अंतत: यहां पुल निर्माण की स्वीकृति दिया गया। यहां पुल बन जाने से एक बड़ी आबादी लाभान्वित होगी, जो अब आसानी से एनएच-18 को पकड़ सकते है। इस तरह से झामुमो की सरकार जन आकांक्षाओं को पुरा करते हुये जन-जन के लिये काम कर रही है।