होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
previous arrow
next arrow
03 (29)
previous arrow
next arrow

 

डोरकासाई स्थित जेवियर पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजा धूमधाम से संपन्न, विद्यार्थियों ने की विद्या की देवी की आराधना

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

02 (50)
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर: डोरकासाई स्थित जेवियर पब्लिक स्कूल में आज विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुई। इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिसर भक्तिमय वातावरण से ओत-प्रोत नजर आया।

पूजा कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों ने सामूहिक रूप से सहभागिता करते हुए माँ सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की। विद्यार्थियों ने पारंपरिक वेशभूषा में उपस्थित होकर पूजा में भाग लिया और माँ सरस्वती से ज्ञान, बुद्धि और सफलता का आशीर्वाद मांगा।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव रंजन ने बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से शुभ माना जाता है। उन्होंने कहा कि माँ सरस्वती ज्ञान, विवेक और सृजनशीलता की प्रतीक हैं तथा विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व को समझते हुए निरंतर अध्ययन और आत्मविकास की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।

पूजा के उपरांत विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक एवं धार्मिक माहौल देखने को मिला। अंत में सभी छात्र-छात्राओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण, अनुशासित और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसकी सराहना अभिभावकों एवं शिक्षकों ने की।

 

Leave a Comment