खरसावां / Umakant Kar : खरसावां पथ निरीक्षण भवन में रविवार को कांग्रेस के खरसावां प्रखंड अध्यक्ष कोन्दो कुंभकार की अध्यक्षता में एक जरूरी बैठक हुई. झारखंड प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्ति प्रखंड पर्यवेक्षक देबू चटर्जी विशेष रूप से मौजूद रहे. साथ ही प्रदेश सचिव सह ज़िला सांसद प्रतिनिधि छोटराय किस्कू युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष प्रेमेंद्र कु मिश्रा उपस्थित रहे. बैठक में संगठन सृजन 2025 को लेकर विचार विमर्श किया गया। मौके पर श्री चटर्जी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस साल को संगठन सृजन वर्ष घोषित किया है. तीन महीने तक यह अभियान चलेगा. बूथ स्तर से लेकर पंचायत मंडल प्रखंड और जिला कमेटी तक का गठन किया जाएगा हर कमेटी में 12 पदाधिकारी होंगे पुराने पदाधिकारी अगर सक्रिय हैं तो उन्हें रखा जाएगा जो निष्क्रिय हैं. उन्हें हटाकर नए लोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी.
वही सांसद प्रतिनिधि श्री किस्कू ने कहा कि पार्टी के नीति और सिद्धांतों में आस्था रखने वालों को ही संगठन में जगह मिलेगी. किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं चलेगी। हर स्तर पर सोशल मीडिया और मीडिया सेल भी बनेगा. वहीं श्री कुंभकार ने कहा कि प्रखंड कांग्रेस कमिटी,मंडल कांग्रेस कमिटी,पंचायत कमिटी के साथ साथ वार्ड कमिटी और बुथ कमिटी को मज़बूत करना है। इस बैठक में मुख्य रूप सांसद प्रतिनिधि बलभद्र महतो, शंकर लोवादा, निरंजन दास, कहैन्यालाल समाड,सौरव तांती, रामचन्द्र लोहार, जगबंधु महतो, राजाराम पाडिया, सुरज समाड,मंगल हांसदा, रविन्द्र बोयपाई, सौकात अली, रथो कुम्हार, करण हेंब्रम आदि उपस्थित थे.