5 मार्च को मनाया जाएगा बोलानी टाउनशिप के हनुमान मंदिर का 22वां वार्षिकोत्सव

Follow Us

सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट-संजय सिन्हा): बोलानी टाउनशिप मे स्थित हनुमान मंदिर का 22वां वार्षिकोत्सव दिनांक 5 मार्च (रविवार) को मनाया जाऐगा। प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी बाहर से आये हुए कीर्तन मंडली द्वारा 24 घंटे का अष्टम प्रहरी सनाम कीर्तन के साथ साथ यज्ञ, हवन एवं समाज एवं क्षेत्रो के शांति हेतु पूर्णाहुति की जाऐगी।

मंदिर के पुजारी अभय सेनापति ने बताया कि वार्षिकोत्सव के लिए क्षेत्रवासियों द्वारा आर्थिक सहयोग किया जा रहा है। पूजा मे सम्मलित हेतु मंदिर मे संर्पक कर रहे है। वैसे भी भक्त है, जिसके पास मंदिर कमेटी के सदस्य चंदा हेतु नही जा पा रहे है। वो मंदिर मे आकर जमा करवा रहे है।

Related News
ट्रेंडिंग सांबद
रविंद्र टुटेजा

खास बातचीत: “भाभी जी घर पर हैं” फेम अभिनेता रविंद्र टुटेजा ने बताया कैसा रहा रियल एस्टेट से लेकर सिनेमा तक का सफर, कहा- ब्लॉकबस्टर हिंदी फिल्म बनाना मेरा सपना, अपनी बड़ी पहचान बनाना है मेरा मकसद

सरायकेला : आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत आज सरायकेला, खरसावां, राजनगर, गम्हरिया, चांडिल तथा कुकुडू प्रखंड मे पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया, मंत्री चंपाई सोरेन व विधायक दशरथ गागराई हुए उपस्थित, पंचायत स्तरीय शिविर मे विभिन्न विभागों के स्टॉल लगा लाभुकों को योजनाओं की दी जानकारी, कई लाभुकों को ऑन द स्पॉट योजनाओं का मिला लाभ…

Advertisement