72 वां स्टील सिटी गोल्फ प्रतियोगिता संपन्न, रोहित और सुखराज ने मारी बाजी, विजया गोखले चुनी गई गोल्फर ऑफ द इयर

Follow Us

सोशल संवाद/जमशेदपुर: 72 वां स्टील सिटी गोल्फ टूर्नामेंट रविवार को संपन्न हुआ, जिसमें रोहित तिवारी विजेता और सुखराज सिंह खनूजा उप विजेता रहे। टाटा स्टील द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता गोलमुरी और बेलडीह गोल्फ कोर्स में खेली गयी।

टूर्नामेंट में गोल्फर ऑफ द इयर (पुरुष) तथा गोल्फर ऑफ द इयर (महिला) का भी चयन हुआ, जो क्रमशः नवतेज सिंह और विजया गोखले चुनी गयीं। टूर्नामेंट के समापन अवसर पर टाटा स्टील के एम डी टी.वी. नरेंद्रन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. जमशेदपुर गोल्फ कप्तान संजीव पाल ने अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related News
Advertisement