होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

प्रेस विज्ञप्ति

देश प्रेम की भावना से होता है नए समाज का निर्माण, पूर्व सैनिकों का सम्मान और रोजगार है संगठन की प्राथमिकता

रांची चलो * *रांची चलो

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जमशेडपुर का मुख्य उद्देश्य पूर्व सैनिकों का सम्मान और उनका नियोजन है जिससे उनकी जीवन शैली समाज के साथ गतिमान हो सके। हम सबको मिलकर एक सशक्त सैनिक संगठन बनाना है जिससे सैन्य हितों की रक्षा के साथ साथ उनको स्तरीय रोजगार मिल सके। आज यह बात एग्रिको में आयोजित सैन्य सम्मेलन के दौरान अध्यक्ष विनय कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा। कार्यक्रम का आरम्भ भारतमाता के स्मरण और शहीदों एवं शहीद परिवार को नमन के साथ हुआ। संगठन गीत सत्य प्रकाश ने प्रस्तुत किया।इसके बाद परिचय सत्र मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में हुआ। परिचय सत्र के बाद गत माह का कार्यक्रम समीक्षा और आय व्यय का विवरण सुखविंदर सिंह ने प्रस्तुत किया। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद महामंत्री जितेंद्र कुमार सिंह”झारखंड में सबसे बड़े ईएसएम संगठन के रूप में, एबीपीएसएसपी झारखंड 2008 से भूतपूर्व सैनिक समुदाय की सेवा कर रहा है। राज्य में हमारी लंबे समय से मौजूदगी के बावजूद, हमें अभी तक राज्य सरकार एवं सैन्य बलों से अपेक्षित मान्यता नहीं मिली है। मान्यता की यह कमी हमारे समुदाय की चिंताओं को प्रभावी ढंग से संबोधित करने और उनके अधिकारों की वकालत करने की हमारी क्षमता में बाधा उत्पन्न करती है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश कुमार इसलिए, यह महत्वपूर्ण है कि हम अपनी सामूहिकता का, सामूहिक एकता का प्रदर्शन करें और राज्य सरकार और अन्य संबंधित एजेंसियों को अपनी उपस्थिति से अवगत कराएं। ऐसा करके, हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि झारखंड सरकार एवं समाज को हम यह एहसास करा सकते हैं की झारखंड प्रदेश में पूर्व सैनिको एवं मातृशक्ति की एक विशाल एवं सशक्त संगठन कार्यरत है जिसपर किसी भी आपदा के समय भरोसा किया जा सकता है। अगर यह संदेश हम अपने प्रशासन एवं समाज को देने में सफल रहे तो हमारे प्रति प्रशासन और समाज के रवैयै में व्यापक परिवर्तन अवश्य आएगा। फिर हमारी मांगों पर भी उचित विचार किया जाएगा और संभावित है कि हमें सरकार द्वारा हमारे समुदाय से संबंधित विषयों के निर्णय प्रक्रिया में भी शामिल किया जाए।

संस्थापक राजकुम शर्मा इन्हीं विचारों से युक्त ‘एबीपीएसएसपी झारखंड’ दिनांक 11-12 जनवरी 2025′ को ‘रांची में सैन्य महासम्मेलन” के रूप में एक प्रदर्शनात्मक आयोजन कर रही है । ज्ञापन राज कुंज शर्मा ने किया। अंत में भारत माता की जय और पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिंदाबाद के उदघोष के साथ संपन्न हुआ।

आज संस्था से निम्नलिखित लोग जुड़े हुए हैं। सूबेदार एसएस रोड, हवलदार अवधेश कुमार राय, हवलदार मिथलेश सिंह, हवलदार सार्जेंट समीर दत्ता.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से 85 पूर्व सैनिक उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख से सत्येंद्र सिंह, विश्वजीत, सत्यप्रकाश संजीव कुमार सिंह, पवन कुमार, दीपक शर्मा, वरुण कुमार, विनय यादव, जितेन्द्र सिंह, उमेश सिंह, अमरेन्द्र शर्मा, विजय कुमार, विश्वजीत सिंह, मनोज कुमार सिंह, वाई के मिश्रा, निरंजन, विनेश प्रसाद, राजीव, निर्मल,अनुपम, शैलेन्द्र, संजय, अमोद, गौतम लाल, एस के सिंह, अनिल कुमार सिन्हा, सीपीओ विवि ठाकुर, शशि भूषण सिंह, दया भूषण सिंह एवं अन्य पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

 

---Advertisement---

Leave a Comment