सोशल संवाद/जमशेदपुर: बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के टाटा ट्यूब डिविजन की 27 लाख की छड़ गायब करने के मामले में बर्मामाइंस पुलिस ने पंजाब के गुरूदासपुर जिला के कादियां थाना क्षेत्र के बसरावा से आरोपी मनदीप सिंह उर्फ लाडी उम्र करीब 34 वर्ष को गिरफ्तार किया है।
मंदीप सिंह उर्फ लाडी उस ट्रक का मालिक है, जिसमें छड़ लादकर हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना किया गया था। रास्ते में ही ट्रक माल समेत गायब हो गया था। हालांकि पुलिस को अभी तक माल बरामद नहीं हुआ है। थाना प्रभारी अजय कुमार के अनुसार वाहन मालिक ने बताया कि उसने वाहन पर लदा माल दिल्ली में बेचा है।
आरएस लॉजिस्टिक सॉल्यूशंस के पार्टनर राजेश कुमार संथालिया ने बर्मामाइंस थाने में कांड संख्या – 89/2022 दिनांक– 10.11.2022 धारा – 406/ 420 / 467/468/471 IPC के तहत केस दर्ज करवाया था। चालक, खलासी तथा एक अन्य की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।