सोशल संवाद/जमशेदपुर: जेएनएसी (JNAC) की उड़नदस्ता टीम ने सोमवार को साकची बाजार व आसपास के क्षेत्रों में ट्रेड लाइसेंस जांच अभियान चलाया। इसके साथ ही दुकाने में प्लास्टिक की भी जांच की। इस दौरान बिना ट्रेड लाइसेंस व प्लास्टिक का उपयोग करने वाले 21 दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया।
वहीं कुछ दुकानदार सड़क पर सामान रखकर बिक्री कर रहे थे। इस पर उन्हें चेतावनी देकर सामान को हटवाया। साथ ही वैसे दुकानदारों से भी जुर्माना वसूला गया। मौके पर मौजूद JNAC के सिटी मैनेजर रवि भारती ने बताया साकची बाज़ार के 21 दुकानदारों से कुल ₹31600 का जुर्माना वसूला गया है।