सोशल संवाद/जमशेदपुर: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में “अटल विचार वाहिनी’’ द्वारा भव्य एवं गरिमामय समारोह का आयोजन किया जाएगा।
श्री काले ने झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को उनके दिल्ली आवास पर भेंट करके इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस मौके पर श्री काले ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भाँति यह कार्यक्रम विशेष रूप से “श्रद्धेय अटलजी’’ को समर्पित है जो उनकी विचारधारा से जुड़े हुए लोगों को प्रत्येक वर्ष आयोजन समिति की और से सम्मानित किया जाता है।
इस कार्यक्रम के सफल एवं भव्य आयोजन के सभी पहलुओं की देख-रेख एवं निरन्तर मार्गदर्शन के लिए आयोजन समिति इसका ध्यान रखेगी। काले ने बताया की यह आयोजन गैर राजनैतिक है और इस आयोजन में सभी आमंत्रित रहते है। काले ने कहा की बाजपयी जी के ये दो शब्द काफ़ी प्रेरणा देते है की “छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, और टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता’’