सोशल संवाद डेस्क: झारखंड-बंगाल के 33 ठिकानों से शुरू हुई आयकर की छापेमारी शुक्रवार को 17 ठिकानों पर जारी रही। 60 घंटे से चल रही छापेमारी में अब तक विभाग ने सभी ठिकानों से करीब 400 करोड़ रुपये की आयकर चोरी का मामला पकड़ा है। छापेमारी शनिवार को भी जारी रहेगी, जो सिर्फ झारखंड के गिरिडीह में सरिया से संबंधित पांच फैक्ट्रियों में होंगी।
ये कंपनियां सलूजा, मोंगिया के अलावा गंगा प्रसाद साव ग्रुप से संबंधित हैं। बुधवार की सुबह से रांची के डाक्टर मजिद आलम, सरिया कंपनी सलूजा, मोगिया व गंगा प्रसाद ग्रुप से जुड़े झारखंड व बंगाल के 33 ठिकानों पर छापेमारी शुरू हुई थी। इन तीन दिनों में संबंधितों के ठिकाने से तीन करोड़ रुपये से अधिक की नकदी मिली है।