सोशल संवाद/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): कुचाई के बिगंपुटा एवं चंपद गांव के मध्य खरसावां के साई नर्सिंग होम के मालिक सह खरसावां के बेहरासाई निवासी योगेश मिश्रा के अपहरण के पश्चात नक्सली द्वारा विगत 15 जनवरी 2016 को हत्या कर दिया गया था, साथ ही बोलेरो गाड़ी जलाया गया था।
योगेश मिश्रा हत्याकांड एवं बोलेरों जलाने के आरोप में अप्राथमिकी अभियुक्त मानसिद मुंडा, पिता-सोहराय मुंडा माईलपिडी थाना अड़की जिला खूंटी के विरुद्ध न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तिहार कुचाई थाना द्वारा अड़की थाना के सहयोग से उसके पैतृक आवास, चौक-चौहारों तथा स्थानीय हाट बाजारों में कुचाई थाना के द्वारा चिपकाया गया।
साथ ही अभियुक्त को जल्द से जल्द आत्मसमर्पण करने को कहा गया। आत्मसमर्पण नहीं करने पर अग्रीम कार्रवाई एवं उसके चल, अचल संपत्ती पर कुर्की करने की हिदायत दी गई।