होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

जमशेदपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता: 8 बाइक चोर को किया गिरफ्तार, नशा करने के लिये करते थे बाइक की चोरी

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

सोशल संवाद/जमशेदपुर: जमशेदपुर पुलिस ने शहर में नशा के लिये बाइक की चोरी करने वाले गिरोह के 8 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी के बाइक और स्कूटी भी बरामद किया गया है  किया। सभी ने पूछताछ में बताया है कि वे बाइक और स्कूटी बेचने के बाद उससे से रुपये आता है उसका उपयोग वे नशे का सेवन के लिये करते हैं।

घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर सुधांशु जैन ने बताया कि बीते 14 दिसंबर को बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन न0-03 में घर के अन्दर से रात्री में एक स्कूटी एवं एक पल्सर मोटरसाईकिल चोरी की घटना हुई थी। जिसके उपरांत पु०नि० नित्यानंद महतो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसके बाद त्वरित कारवाई करते हुए 48 घंटे के अन्दर गुप्त सूचना के आधार पर सरकारी कुँआ मैदान के पास से अमन मंडल, आकाश दास एवं करण कुमार को चोरी गई स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर चोरी गई पल्सर मोटरसाईकिल भी सोनू लोहरा उर्फ भोला, श्याम पोद्दार उर्फ राहुल, रोहित सिंह, चन्दन पात्रो, सशांत शेखर उर्फ शिवम सिंह को चोरी की मोटरसाईकिल के साथ योजना बनाते हुए पकड़ा गया। जिसके पश्चात सभी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बिरसानगर, गोबिन्दपुर एवं सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के विभिन्न घरों में तथा छोटे-छोटे गुमठी में रात्री में चोरी करने की बात स्वीकार किया है। सीसीटीवी फुटेज में भी अपने आप एवं अपने दोस्तों की पहचान की है। जिसमें वे जो कपड़ा पहने हुए है तथा कांड में प्रयोग किया गया रड़ को बरामद भी कराया है।

सभी गिरफ्तार अभियुक्त नशे के आदी है एवं नशे के लिए ही चोरी किया करते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में से सोनू लोहरा, श्याम पोद्दार उर्फ राहुल एवं अमन मंडल का पूर्व में अपराधिक इतिहास भी रहा है।

इनकी हुई गिरफ्तारी: (1) सोनू लोहरा उर्फ भोला, जोन न०- 03, बिरासनगर, (2) सशांत शेखर उर्फ शिवम सिंह, जोन न0-08, एम०टाईप, बिरासनगर, (3) चंदन पात्रो, जोन न0- 03, नियर सरकारी स्कूल, बिरसानगर, (4) रोहित सिंह उर्फ गबरू, जोन न0-08 नियर, एम०टाईप, बिरसानगर, (5) श्याम पोद्दार उर्फ राहुल, जोन न0-03, डी० ब्लॉक नियर गणेश मंदिर बिरसानगर, (6) आकाश दास, पेO- वंशी दास, जोन न0- 03, सृष्टि गार्डेन के सामने, बिरसानगर , (7) करण कुमार, जोन न0- 03, डी० ब्लॉक नियर शिव मंदिर, बिरसानगर, एवं (8) अमन मंडल, जाहेरा टोला, बारीडीह, थाना सिदगोड़ा जिला पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर।

जप्त समानों की विवरणी:- (1) एक ब्लू रंग का स्कूटी JH05CW-4289, (2) एक काला रंग का 180 सी०सी० का पल्सर मोटरसाईकिल, (3) चोरी में प्रयोग किया गया लोहे का रड, (4) चोरी में पहने गये कपड़े तथा जुते सी०सी०टी०वी० के आधार पर

छापामारी दल में शामिल पुलिस अधिकारी और कर्मी :- पु०अ०नि० प्रभात कुमार, थाना प्रभारी बिरसानगर थाना,  पु.अ.नि. धर्मेन्द्र कुमार अग्रवाल थाना प्रभारी गोबिन्दपुर, पु०अ०नि० नितेश कुमार, सिदगोड़ा थाना, पु०अ०नि० अभय कुमार सिंह, पु०अ०नि० दीपक कुमार दास, पु०अ०नि० राजेश कुमार यादव, पु०अ०नि० जनार्दन राउत, पु०अ०नि० नवलकिशोर दास, पु०अ०नि० नकुल शर्मा, स०अ०नि० सुरेश प्रसाद वर्मा, स०अ०नि० रमेश महतो, आरक्षी जागरण मुण्डा, आरक्षी लखन भगत, आरक्षी सतवन सिंह गगराई, हव रत्नाकर महतो, हव किरण हाँसदा आदि शामिल थे।

 

---Advertisement---

Related Post