सोशल संवाद/नवादा (रिपोर्ट- विकास कुमार): दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय नवादा नाबार्ड के द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया। नवादा जिला के हिसुआ प्रखंड के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक सेराजनगर के द्वारा सोमवार को खानपुर हॉट में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोशल स्कीम प्रधानमंत्री जनधन योजना खाते, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना तथा विभिन्न प्रकार के ऋण योजना, केयर हेल्थ इंश्योरेंस, पीएनबी मेटलाइफ इंश्योरेंस एवं बीपीएल फ्रॉड से बचने की जानकारी दी गई।
मौके पर वित्तीय समावेशन अधिकारी दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय नवादा से अभिजीत कुमार, शाखा प्रबंधक अजय कुमार एवं बीसी संचालक विवेक कुमार समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।