सोशल संवाद/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): कुचाई प्रखंड क्षेत्र कुचाई लैंप्स में मंगलवार को सरकारी धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजूर, अंचल अधिकारी रवि कुमार, जिप सदस्य जिंगी हेमरम, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शंकर साहू, प्रखंड कृषि पदाधिकारी हरिलाल राम ने किया।
मौके पर बीडीओ सुजाता कुजूर ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार कुचाई में किसानों से समर्थन मूल्य एवं बोनस के साथ धान अधिप्राप्ति केंद्र खोला जा रहा है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि पंजीकृत किसान धान अधिप्राप्ति केंद्र में अपनी धान उचित मूल्य पर बेचे। धान अधिप्राप्ति केंद्र में सामान्य धान का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 2040 रुपये एवं राज्य सरकार द्वारा 10 रुपये मिलकर 2050 रुपये तथा ग्रेड ए धान का मूल्य 2650 रुपये प्रति क्विंटल एवं राज्य सरकार का बोनस 10 रुपये प्रति क्विंटल मिलाकर 2070 रुपए प्रति क्विंटल रखा गया है।
मौके पर जिप सदस्य श्रीमती हेंब्रम ने कहा कि उक्त केंद्र के खोलने से किसानों को उसका फसल का उचित मूल्य मिल सकेगा साथ ही किसानों को बिचौलियों के हाथों धान को नहीं बेचने की अपील की।
इस दौरान मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र कुम्हार, प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा, लेखापाल सुभाष चंद्र, डुमू गोप, लुबूराम सोय, बीबी दास, पंचूराम दास समेत किसान उपस्थित थे।