होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

3 माह से अंधेरे में बोलानी शांतिनगर के ग्रामीण, मोमबत्ती की रौशनी में छात्र कर रहे पढ़ाई  

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट-संजय सिन्हा): बोलानी के शांतिनगर मे बीते तीन महिने से बिजली कटा हुआ है। क्षेत्र मे रहने वाले विभिन्न स्कुलो मे पढन पाठन कर रहे छात्र छात्राओं को आगामी आयोजित बोर्ड परीक्षा से लेकर वर्ग परीक्षा की तैयारी के लिए जैसे-तैसे मोमबत्ती जलाकर पढाई कर रहे है।

उक्त समस्या को देखकर कुछ समाजसेवियों ने बिजली संबंधित उत्पन्न समस्या को लेकर 26नं. जोन के जिला पार्षद शशीकांत खेलार के पास पहुंच कर अपना फरियाद सुनाया। क्षेत्रवासियों की मुलभुत फरियाद को प्राथमिकता देते हुए जिला पार्षद शशीकांत खेलार ने सेल प्रशासन से वर्ता किया, जिसके फलस्वरूप सेल प्रशासन से शांतिनगर के खराब ट्राँसफारमर की मरम्मती हेतू भेजे जाने की बात कह कर जनवरी तक शांतिनगर वासियों को बिजली देने का भरोसा दिलाया।

विदित हो कि तीन महिने पू्र्व शांतिनगर मे बिजली सफलाई के लिऐ लगे ट्राँसफारमर मे खराबी हो गई थी।ट्राँसफारमर को मरम्मती के लिए ले जाया गया था। दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ आदि जैसे आस्था पर्व भी लोगो ने अंधेरे मे बिताया।नवंबर महिने मे आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने सेल खादान के मुख्य गेट पर सैकड़ो की संख्या मे महिला पुरुषों ने अपनी फरियाद सेल प्रशासन के पास भी रखा था।

 

---Advertisement---

Related Post