जनसंवाद डेस्क/जमशेदपुर (रिपोर्ट- प्रशांत सिंह): जमशेदपुर इन दिनों आत्महत्या का गढ़ बनता जा रहा है. आए दिन लोग फांसी लगाकर आत्महत्या कर रहे है. गुरुवार को भी दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की. ताजा मामला बागबेड़ा का है जहां पिता ने विवाद के बाद पूत्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
बागबेड़ा के हरहरगुट्टू निवासी 24 वर्षीय दीपक साहू उर्फ गोलू ने बड़ौदा घाट प्रधान टोला स्थित अपने गोदाम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों को शुक्रवार को इसकी जानकारी तब मिली जब वे गोदाम में पहुंचे. उन्होंने पाया कि दीपक ने फांसी लगा ली है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
साइकिल लगाने के बाद पिता से हुआ था विवाद
दीपक अपने पिता काड़ीलाल साहू के साथ रद्दी का व्यापार करता था. गुरुवार देर शाम दीपक के पिता के साथ उसका विवाद हुआ था जिसके बाद वह गुस्से से घर से चला गया था. शुक्रवार सुबह गोदाम में उसका शव पाया गया. दीपक दो भाई और एक बहन में मंझला था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.