जनसंवाद डेस्क/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भीखरसावां प्रखंड अंतर्गत जोजोडीह फुटबॉल मैदान में सारना मार्सल क्लब की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में कोल्हान प्रमंडल के साथ उड़ीसा बंगाल से कुल 48 टीमों ने हिस्सा लिया।
फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई शामिल हुए। प्रतियोगिता का फाइनल मैच मोलाडीह एफसी व ब्रेकअप एफसी जरगीडीह के बीच खेला गया। जिसमें मोलाडीह एफसी की टीम विजेता रही। विजेता टीम को एक लाख एवं उपविजेता रहे। जारगीडीह की टीम को 70 हजार रुपए नगद राशि देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इससे पूर्व फाइनल मैच का उद्घाटन अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया। वहीं तीसरे स्थान पर रहे आर्मी एफसी व चौथे स्थान पर रहे मजदूरी एफसी मोलाडीह की टीम को 30-30 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। जबकि पांचवें स्थान पर रहे जोजोडीह व पांचवें स्थान पर रहे आयुष ब्रदर्स की टीम को 20-20 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान विधायक श्री गागराई ने कहा कि राज्य हेमंत सरकार खिलाड़ियों को मंच प्रदान कर एक अलग पहचान दिलाने का काम कर रही है। राज्य सरकार खिलाड़ियों के लिए विभिन्न प्रकार की योजना चल रही है।ताकि खिलाड़ी खेल से भी अपना कैरियर और भविष्य को निखार सकते हैं।खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें सफलता जरूर मिलेगी।
मौके पर बीडीओ प्रधान माझी, प्रमुख मनेन्द्र जामुदा,पंचायत के मुखिया मंगल सिंह जामुदा, थाना प्रभारी पिंटू महथा, बासंती गागराई, सिकंदर जामुदा, गारदी सोय, दिनेश केराई, अजय सामड, सोमचंद मुर्मू, संजय हेम्ब्रम, रानी बानरा, दिलीप केराई आदि उपस्थित थे।