आरआईटी / Balram Panda : सरायकेला जिला के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनआईटी गेट नंबर दो के पास गौतम कुमार के साथ मारपीट कर मोबाइल लूटकर दूसरे घटना को अंजाम देने के लिए निकले दो बदमाशों को पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान खदेड़कर पकड़ा. वही, पकड़ाए गए आरोपियों में सालडीह बस्ती निवासी कार्तिक महतो और पवन गोराई उर्फ बादसा उर्फ डाब शामिल है. पुलिस ने दोनों के पास से लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया है.
बता दे थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने बताया कि सोमवार को एनआईटी गेट नंबर दो के पास बाइक सवार बदमाशों ने गौतम कुमार की मोबाइल लूट ली थी. शिकायत के बाद पुलिस ने क्षेत्र में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया. अभियान के दौरान दोनों बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस द्वारा दोनों को खदेड़कर दबोचा गया.
वहीं, पूछताछ में दोनों ने बताया कि दोनों ने मोबाइल की लूट की है और दूसरी घटना को अंजाम देने के लिए क्षेत्र में घूम रहे थे. इधर, पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.















