आदित्यपुर / Balram Panda : द राड़ जुलुमटांड़ सातबोहनी एकता मंच की ओर से जुलुमटांड़ मैदान में रविवार को विशाल टुसू मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान पूरा जुलुमटांड़ मैदान ढोल, मांदर और धमसा की आवाज से गूंजता रहा. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने वीर शहीद सांसद सुनील महतो और शहीद निर्मल महतो की तस्वीर पर माला चढ़ाकर की. वैसे इस मेले की शुरूआत जुलुमटांड़ मैदान में प्रथम वर्ष आयोजित कि जा रही है. इस मेले को भव्य मेला के रूप देखा जा रहा है.
video….
बता दे मेले में पारंपरिक पाता नाच, बुढ़ी गाड़ी नाच, टुसू नाच ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. इस विशाल टुसू मेले में झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा पश्चिम बंगाल और ओडिशा के अलावा अन्य राज्यों से सैकड़ो लोग शामिल होने पहुंचे. इस दौरान अलग-अलग श्रेणियों में कुल 4 विजेताओं को आकर्षक इनाम दिये गए. और कई विजेताओं को सांत्वना परुस्कार से पुरुस्कृत किया गया. पटमदा से आए झूमर ग्रुप ने अपने झूमर नाच से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस विशाल टुसू मेला में मिनी भारत का नजारा देखने को मिला. यहां सैकड़ो की संख्या में टुसू प्रेमी जुटे.
मौके पर पूर्व पार्षद अभिजीत महतो, कमिटी के अध्यक्ष लख्खीपदों महतो, उपाध्यक्ष गोपाल महतो, सचिव प्रदीप कुमार महतो, उपाध्यक्ष शंकर महतो के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.