जनसंवाद/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): खरसावां प्रखंड क्षेत्र के बड़ाबाम्बो चौक पर स्थित मजदूर नेता सह कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष स्वं सोमय गागराई का शहादत दिवस मनाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। शहादत दिवस पर खूंटपानी प्रखंण्ड के प्रमुख सह जीबीकेएसएस (JBKSS) के सिद्धार्थ होनहागा उपस्थित हुए एवं परिजनों के साथ स्वर्गीय गागराई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वहीं उनकी आत्मा शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।
मौके पर प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने कहा कि कोल्हान की जनता एवं समाज के लिए गागराई की हत्या नुकसान देह है। उनकी हत्या से समाज को सबक लेने की जरूरत है। स्व गागराई काफी सरल कर्मस्ठ जुझारू व ईमानदार व्यक्ति थे। उनका हमेशा जनता की सेवा करना साथ ही लडकर उनका हक अधिकार दिलाना उनका लक्ष्य था।उनके अधूरे कार्य को पूरा कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने का प्रयास करेंगे उनकी कमी को कभी भूला नहीं जा सकता है। उनके बताए हुए मार्ग पर चल कर आगे बढ़ना है।
साथ ही प्रखंण्ड प्रमुख द्वारा उनकी पत्नी पगेला गागराई, बेटी पूर्व मुखिया सुनीता गागराई, साधु चरण गागराई, साला मंगल सिंह हांसदा, आयोजक प्राण मेलगंडी को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
मौके पर अलग अलग दल के राजनीतिक पार्टी, सामाजिक संगठन एवं ग्राम वासी रमेश बोदरा, विनीत बोदरा, बलराम केसरी, अजय प्रधान, शिवा हेम्ब्रम मौजूद थे।